राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने पहलगाम में हुए नरसंहार में मृत पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि...
गोरखपुर,राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद(रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के आवाहन पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला इकाई गोरखपुर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल जलाकर मृत आत्माओं के लिए शांति की प्रार्थना की गईl निर्दोष 28 पर्यटकों को गोली मार कर जिस तरह से निर्मम हत्या कर दी गई, उसे पूरा देश आक्रोशित है.इस जघन्य अपराध से सभी बुद्धिजीवी, पत्रकार, समाज सेवक तथा आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त हैl जिला अध्यक्ष पंडित राम कृष्ण शरण मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में कैडिल जला कर शोक संदेश देते हुए पंडित रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी ने बताया कि, यह कायराना हरकत बहुत ही निंदनीय हैl सभी देशवासी इसका आक्रोश व्यक्त करते हैं l इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जहां घूम-घूम का पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछ-पूछ कर गोली मारें जाना मज़हब के नाम पर ऐसे जघन्य हत्याकांड से केवल इंसान ही नहीं अपितु मानवता भी शर्मशार है. जहां तक देश की सुरक्षा की बात है, उससे हम कोई भी समझौता मंजूर नहीं करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के निर्देश में देश अनेक प्रांतों में हमारा संगठन अपने स्तर पर सामूहिक मुहिम चलाकर राष्ट्र को संगठित कर रहा है. हमारा यह संगठन आतंकवाद को कुचलने के लिए सदैव तत्पर है. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंडित रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी,महासचिव सुशील कुमार सिंह, दिलशाद अहमद,विश्वनाथ सिंह, नीरज श्रीवास्तव, रवि वर्मा, कृतांत मणि त्रिपाठी आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित थे. पंडित रविंद्र मोहन त्रिपाठी क़ी अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.