प्रेस से मिलिए” संवाद, विश्वास और साझेदारी की नई पहल...
गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के तत्वावधान में दिनांक 16 अप्रैल 2025 (बुधवार) को आयोजित “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम में गोरखपुर के जिलाधिकारी श्री कृष्णा करुणेश जी (IAS), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर जी (IPS) एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री संजय मीणा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर शहर के सभी सम्मानित पत्रकारों से सीधा संवाद स्थापित हुआ, जिसमें पत्रकारिता के मौलिक सरोकारों, जमीनी समस्याओं और चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की गई। पत्रकार साथियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपने सुझावों और अनुभवों को बेबाकी से रखा, जिनमें सुरक्षा, पारदर्शिता, सूचनाओं तक पहुंच और प्रशासनिक सहयोग जैसे अहम मुद्दे शामिल थे। तीनों अधिकारियों ने अत्यंत गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सभी बातों को सुना और स्पष्ट रूप से कहा कि पत्रकार समाज का वह दर्पण हैं, जिनकी रक्षा और गरिमा बनाये रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया कि किसी भी स्तर पर किसी पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार या अनुचित कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी। जिलाधिकारी श्री कृष्णा करुणेश  ने संवाद की इस परंपरा को लगातार बनाए रखने पर बल दिया और पत्रकारों को लोकतंत्र का आधार स्तंभ बताया। सीडीओ श्री संजय मीणा ने पत्रकारों से शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम में शहर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और वेब मीडिया से जुड़े वरिष्ठ, अनुभवी एवं नवोदित पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के दौरान गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की कार्यकारिणी द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और सभी पत्रकार साथियों की गरिमामयी उपस्थिति के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया। यह कार्यक्रम न केवल संवाद की एक नई शुरुआत बना, बल्कि प्रशासन और पत्रकारिता के बीच विश्वास और सहयोग का सेतु भी रचा। 
कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब अध्यक्ष रितेश मिश्रा ने जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की ओर से सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं सहभागी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया।