प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म से एडवोकेट मनोज गोरकेला जी ने संविधान कथा का किया शुभआरम्भ*
*प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म को मिला कॉमर्स विभाग के साथ एम ओ यू का निमंत्रण*
मित्रम न्यूज एजेंसी गोरखपुर 15-01- 2025
प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म से मित्रम सन्डे स्कूल ऑफ सोशल वर्क से आज विभिन एक्सपर्ट ने माता के चौपाल के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पे जनता को जागरुक किया । जिसमें प्रथम चरण में ॐ के उच्चारण के साथ चौपाल की शुरुआत की गई फिर द्वितीय चरण में श्रोता गढ़ों के परिचय विशेषज्ञ से करवाया गया जिससे यह जानने में आसानी हो की कौन कहा से जुड़ रहा है । इसके बाद अगले चरण में विशेषयज्ञ के पैनल से सर्व प्रथम एडवोकेट मनोज गोरकेला जी जो कि चार राज्यों के विधिक सलाहकार भी है । उन्होंने ड्राइविंग मोड में रहते हुए भी संविधान कथा का आगाज किया । एवम् सुप्रीम कोर्ट की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला। एवम् यह आश्वासन दिया कि प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए सभी युवा अधिवक्ताओं को वे अपने मार्ग दर्शन में भविष्य के लिए तैयार करेंगे। एवम् साथ ही प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म से जुड़े हर यक्ति की विधिक समस्याओं का समाधान भी करेंगे। इसके साथ उन्होंने मां तारा मानव अधिकार विंग का भी संरक्षण सहस्त्र स्वीकार किया। एवम् भविष्य में मार्ग दर्शन का आश्वासन दिया। इसके बाद द्वितीय पैनलिस्ट के रूप में श्री अजय प्रताप सिंह जी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोरखपुर चैप्टर के सचिव जी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला एवम् रक्त दान के महत्व को भी लोगों के साथ साझा किया। निकटतम भविष्य में सभी विद्यालयों एवम् शिक्षण संस्थाओं में रक्त दान के लिए जागरुकता हेतु। क्लबों के भी गठन के भी मंशा उन्होंने यक्त की जिसपे प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म के निदेशक श्री दीप जी ने संपूर्ण स्तर पर सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता आश्वस्त कर दी।
इसके साथ ही गोरखपुर महोत्सव में भी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टाल पर आने का निमंत्रण किया । जिसे दीप जी ने सहृदय स्वीकार किया। इसी कर्म में अगले पैनलिस्ट के रूप में तेजस्वी दुबे जी ने जो कि गोरखपुर विश्विद्यालय के एम बी ए विभाग के ट्रेनिंग एवम् प्लेसमेंट विभाग की प्रभारी भी है । पूर्वांचल के युवाओं में उच्चतम शिक्षा हासिल कर लेने के बावजूद भी । बेरोज़गारी जैसी गंभीर समस्या पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
एवम् निकट भविष्य में प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए युवाओं को ट्रेनिंग और प्लेसेंट में सहयोग करने की आश्वासन दिया। साथ ही प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म के साथ मिल कर बेरोजगारी के खिलाफ एक नई मुहिम की नींव रखी । इसी उपक्रम में अगले पैनलिस्ट के तौर पे श्री गिरीश शास्त्री जी एक कम्पनी के निदेशक भी है।
एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) के द्वारा युवाओं में बेरोजगारी की समस्या पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। अगले पैनलिस्ट के तौर पे डॉक्टर शिववर्धन पाठक जी जो गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वाणिज्य विभाग के डीन
और फैकल्टी भी है। उन्होंने प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म के द्वारा चलाए जा रहे इस मित्रम सन्डे स्कूल ऑफ सोशल वर्क की भूरी भूरी प्रशंसा की एवम् पूरी टीम को विभाग के साथ मिल कर एमओयू साइन करने का निमंत्रण दिया। जिससे निकटतम भविष्य में एम बी ए विभाग के द्वारा पूर्वांचल के युवाओं का भविष्य उज्वल हो सके। साथ ही उन्होंने पैनल में मौजूद विशेषज्ञ को आने का और युवाओ को मार्ग दर्शन देने हेतु आमंत्रित किया। इसके पश्चात प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म के किंग के पद पे आसित विशाल सिंह जी ने लोगो से प्रोग्राम के बारे में उनकी रॉय और सुझाव मागे जिसमें 50 से अधिक लोगों ने प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म को भारत संघ के नये भविष्य के रचनाकार के भूमिका में रहने को बात कही एवम् विश्व में किए जा रहे । इस तरह के पहले आयोजन से जुड़ कर हर्ष का अनुभव किया। कार्यक्रम के अंत में अशोक जी ने गायत्री मंत्र के साथ मंच का समापन किया। और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से महिला आयोग, महिला कल्याण विभाग, समाधान विभाग, दिग्विजय नाथ डिग्री कॉलेज, मां तारा स्मार्ट ह्यूमन राइट विंग, लॉज नागेंद्र, रेक्स मित्रम फाउंडेशन, समाधान वेलफेयर सोसाइटी, सक्षम गोपीनाथ इनलाइट, संत कबीर सेवा संस्थान, खत्री ला हाउस, तारा स्मार्ट हेल्प फाऊंडेशन, गोरखपुर यूनिवर्सिटी एवम् श्रोता गढ़ में आकाश कुमार, प्रदीप मिश्रा, बीरेंद्र, सुनील सिंह, नीरज मल्ल और चन्द प्रिय।
और फैकल्टी भी है। उन्होंने प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म के द्वारा चलाए जा रहे इस मित्रम सन्डे स्कूल ऑफ सोशल वर्क की भूरी भूरी प्रशंसा की एवम् पूरी टीम को विभाग के साथ मिल कर एमओयू साइन करने का निमंत्रण दिया। जिससे निकटतम भविष्य में एम बी ए विभाग के द्वारा पूर्वांचल के युवाओं का भविष्य उज्वल हो सके। साथ ही उन्होंने पैनल में मौजूद विशेषज्ञ को आने का और युवाओ को मार्ग दर्शन देने हेतु आमंत्रित किया। इसके पश्चात प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म के किंग के पद पे आसित विशाल सिंह जी ने लोगो से प्रोग्राम के बारे में उनकी रॉय और सुझाव मागे जिसमें 50 से अधिक लोगों ने प्लैनेट एक्स प्लेटफॉर्म को भारत संघ के नये भविष्य के रचनाकार के भूमिका में रहने को बात कही एवम् विश्व में किए जा रहे । इस तरह के पहले आयोजन से जुड़ कर हर्ष का अनुभव किया। कार्यक्रम के अंत में अशोक जी ने गायत्री मंत्र के साथ मंच का समापन किया। और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से महिला आयोग, महिला कल्याण विभाग, समाधान विभाग, दिग्विजय नाथ डिग्री कॉलेज, मां तारा स्मार्ट ह्यूमन राइट विंग, लॉज नागेंद्र, रेक्स मित्रम फाउंडेशन, समाधान वेलफेयर सोसाइटी, सक्षम गोपीनाथ इनलाइट, संत कबीर सेवा संस्थान, खत्री ला हाउस, तारा स्मार्ट हेल्प फाऊंडेशन, गोरखपुर यूनिवर्सिटी एवम् श्रोता गढ़ में आकाश कुमार, प्रदीप मिश्रा, बीरेंद्र, सुनील सिंह, नीरज मल्ल और चन्द प्रिय।
असुरन मेडिकल कॉलेज रोड, गोरखपुर
संवाददाता गोरखपुर- दुर्गेश मिश्रा