गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर एवं सिने रंग फाउंडेशन गोरखपुर के संयुक्त तद्भावधान में आज यशोधरा सभागार राजकीय बौद्ध संग्रहालय नौका विहार रामगढ़ ताल गोरखपुर मैं सिनेमा महोत्सव गोरखपुर 2025 का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए सिने रंग फाउंडेशन गोरखपुर के संरक्षक धर्मेंद्र भारती ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव एवं चारु चौधरी उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश तथा आयोजक के रूप में उपनिदेशक राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर डॉक्टर यशवंत सिंह राठौड़ की इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही । धर्मेंद्र कुमार भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम में गोरखपुर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई 28 लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। जिसका स्थानीय कलाकारों सिनेमा प्रेमियों सहित समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष पंडित रामकृष्ण सरण मणि त्रिपाठी, केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग के जिला चेयरमैन दुर्गेश मिश्र सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया
सिनेमा महोत्सव 2025 का हुआ आयोजन*