आपकी समस्याओं का समाधान है प्रॉब्लम बैंक - ?

समस्याओं के समाधान के लिए तैयार है- मित्रम परिवार


इस संकट की घड़ी में समाज का प्रत्येक वर्ग का अपने-अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है पुलिस  प्रशासन, डॉक्टरों की पूरी टीम, नियमित सफाई कर्मियों की टीम, ग्राम प्रधान, पार्षद, विधायक, सांसद, और वर्तमान में हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जो इस विषम परिस्थिति में समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा स्रोत के रूप में प्रेरणा प्रदान करते हुए अपने कार्य में पूर्ण रूप से सक्रिय हैं। पिता के आकस्मिक निधन के पश्चात भी वह अडिग होकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।


ऐसे समय में समाज का वह तबका कैसे खामोश रह सकता  जिसने खुद समाज की जिम्मेदारी उठाने का प्रण लिया है और यह बीड़ा उठाया है कि प्रत्येक स्तर पर सम तथा विषम परिस्थितियों में भी समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग और मदद की जाएगी यह दैवी आपदा हमारे समाज को पूरी तरह से जकड़ चुकी है । ऐसी विषम परिस्थिति में कोरोना योद्धा के रूप में जब हमारे डॉक्टर, पुलिस प्रशासन, पत्रकार बंधु तथा का अन्य सामाजिक वर्ग अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं तो समाज का वह वर्ग कैसे अछूता रह सकता जिसे हम एनजीओ कहते है


गोरखपुर में सैकड़ों स्वयंसेवी संस्थाएं अपने अपने स्तर पर अपनी भूमिका निरंतर अदा करते चले आ रहे हैं इसी क्रम में मित्रं स्कूल ऑफ एनजीओ के दीप मित्रं ने एक अनोखी पहल के तहत मित्रं जन सेवा केंद्र, के साथ-साथ विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से जिसमें एक महत्वपूर्ण विंग प्रॉब्लम बैंक है। प्रॉब्लम बैंक के संदर्भ में मिस्टर दिलीप मित्रं ने बताया कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कोई भी व्यक्ति 9696 305054 अथवा संस्था अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कॉल कर सकता है अथवा मैसेज के माध्यम से अपनी समस्या को बता सकता है जिसे उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्रॉब्लम बैंक उनका सलूशन प्रदान करता है अथवा उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए समस्या का समाधान करने का प्रयास करता है मित्र स्कूल ऑफ एनजीओ ने इस वैश्विक संकट की घड़ी में जन सेवा केंद्र के रूप में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ अपने कार्यालय को स्थापित कर जनसेवा का कार्य प्रारंभ किया है गोरखपुर में मित्रम जन सेवा केंद्र लगभग 20 स्थानों पर अपनी सेवाओं को उपलब्ध करा कर आ रहा है जिसमें जनमानस अपनी यथाशक्ति के अनुसार केंद्रों पर जाकर सहयोग कर रहे हैं जहां से प्राप्त सामग्री को प्रशासन तथा अन्य जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।


इसी क्रम में विगत दिनों  प्रतिष्ठित अखबार दैनिक, हिंदुस्तान की खबर को संज्ञान में लेते हुए अल्पाइन फाउंडेशन ट्रस्ट की सचिव अमृता राव ने अपनी टीम के साथ जंगल शालिग्राम कॉलोनी, शिवपुर शाहबाजगंज में खाने का लंच पैकेट, सैनिटाइजर, साबुन तथा मास्क सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि आज आज यह छोटी-छोटी मदद भी समाज के लिए तथा उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी जो घरों से नहीं निकल पा रहे हैं जिसमें मजदूर वर्ग और वह जनमानस जो प्रतिदिन कमाते, खाते थे, ऐसे समय में समाज के प्रत्येक वर्ग को इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना होगा। 


इसी क्रम में समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव राम कृष्ण शरण मणि त्रिपाठी ने कहा, सेवा केंद्र का उद्देश्य यही है कि उन तमाम लोगों तक इस विकट परिस्थिति में जो भी छोटी से छोटी मदद हो सके उसे पहुंचाया जा सके। इसी उद्देश्य से मित्रम स्कूल ऑफ एनजीओ ने अपनी अनेक सहयोगी शाखाओं के साथ लगातार एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और जनमानस का सहयोग प्रदान किया जा रहा है। दीप मित्रम जी निरंतर अपना मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं जिसमें गोरखपुर के अनेक संस्थाएं इस कार्य में लगी हुए हैं जिसमें मुख्य रूप से समाधान वेलफेयर फाउंडेशन , अल्पाइन फाउंडेशन ट्रस्ट, अमर उजाला फाउंडेशन, रेक्स फाउंडेशन सिविल लाइन, पूर्वांचल सेना बेतियाहाता, निर्मान वेलफेयर सोसाइटी बांसगांव, सुमन ग्रामोद्योग सेवा संस्थान लक्ष्मीपुर महाराजगंज, शांभवी टूर्स एंड ट्रेवल्स नकहा रेलवे स्टेशन गोरखपुर, इत्यादि विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं एवं सहयोगियों की टीम विकट परिस्थिति में अपने अपने संसाधनों द्वारा समाज के लिए उत्कृष्ट आदर्श प्रस्तुत कर रही है । ऐसे ही जनमानस के सहयोग की अपेक्षा करते हुए मित्रं जन सेवा केंद्र सदैव तत्पर और तैयार है । मणि जी समाधान , 98 89 0 49645, दीप मित्रं, 9696305054