. स्व. रमेश राय के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

विद्यालय में स्व.रमेश राय की पुण्यतिथि के अवसर पर  वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य परीक्षण का हुआ आयोजन


बांंसगांव/गोरखपुर : आज 6 फरवरी बृहस्पतिवार को स्व.रमेश राय के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन परिषदीय जूनियर विद्यालय बघराई में हुआ। परिषदीय जूनियर विद्यालय को स्वर्गीय राय साहब के पुत्र विशाल राय सहायक अध्यापक ने गोद लिया है। पिछले वर्ष इन्होंने स्मार्ट क्लास बनवाया था। जिसके मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह रहे।उकी क्रम में इस वर्ष भी विद्यालय में वृक्षारोपण और स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया था।जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विमलेश पासवान रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी ने बच्चों को मिनी अंग्रेज़ी-हिन्दी शब्दकोश की पुस्तक देकर बच्चों को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम मे उपस्थित रहे बांंसगांव थानाध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विभागीय साथी रहे स्वर्गीय रमेश राय जी अपने नेक कार्यों व अपने आचरण से जाने जाते थे ,जिनके पुण्यतिथि के अवसर पर हमको पुष्प अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।उक्त कार्यक्रम पर ''निर्मान वेलफेयर सोसायटी'' के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम मे विधायक डॉ.विमलेश पासवान सहित कार्यक्रम के आयोजक विशाल राय, अमरेंद्र शाही,डां. रविशंकर राय व भारतेन्दु यादव ने वृक्ष लगाए। साथ ही बाथरूम के लिए टाइल्स भी प्रदान किया।इस अवसर पर विश्वजीत त्रिपाठी ,भारतेंदु यादव, अमरेंद्र शाही, ब्लॉक प्रमुख विकास सिंह, आशुतोष नायक, भीम सिंह, श्रीकांत त्रिपाठी ,अभिषेक सिंह, आशुतोष मल्ल, मधुसूदन त्रिपाठी, हर्षित मिश्रा, शेखू खान ,गुड लक सिंह, प्रशांत सिंह ,अनुज सिंह ,सूरज यादव, प्रभात, धनंजय राय, राममिलन राय, अमित दुबे,स्कूल के बच्चे, अध्यापक एवं गोरखपुर से विशेष आमंत्रण पर आए समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के  राम कृष्ण शरण मणि त्रिपाठी "मणि जी"और दुर्गेश मिश्रा साथ ही अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।