गोरखपुर में अपने पायलट प्रोजेक्ट पर कार्यरत है समाधान...

भिक्षाटन के संदर्भ में नगर आयुक्त से मिला समाधान वेलफेयर फाउंडेशन का प्रतिनिधि मंडल


गोरखपुर। आज दिनांक 11 फरवरी 2020 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोरखपुर में अपनी सामाजिक मुहिम के अंतर्गत समाधान वेलफेयर फाउंडेशन गोरखपुर का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह से मिलकर भिक्षाटन  के मुद्दे पर शासन द्वारा निर्देशित एवं अपनी सामाजिक मुहिम "भिक्षावृत्ति उन्मूलन की एक जंग सहयोगियों के संग" के तहत गोरखपुर में पायलट प्रोजेक्ट पर कार्यरत तथा गोरखपुर को भिक्षाटन मुक्त करने के उद्देश्य से आवश्यक संसाधनों की उपयोगिता के क्रम में नगर आयुक्त महोदय को एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर नगर आयुक्त महोदय का सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ जिस क्रम में उन्होंने उप नगर आयुक्त डी.के. सिन्हा, और अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया।


इस अवसर पर समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी द्वारा एक प्रतीकात्मक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।