गोरखपुर के विकास की इबारत लिखेंगे स्वयंसेवी संस्थाएं

शहर के सतत विकास में सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों की भूमिका विषय पर एक कार्यशाला का हुआ आयोजन


आज दिनांक 02.02.2020 को सी.आर.सी. गोरखपुर के सेमिनार हाल में सी.आर.सी एवं मित्रम फैमिलि, एल्पाइन फाउण्डेषन, चाइल्ड लाइन, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में गोरखपुर शहर के सतत विकास में सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों की भूमिका विषय पर एक कार्यशाला का आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं से आये प्रतिनिधियों ने अपने-अपने कार्यो का विस्तृत ब्योरा प्रदान किया, कार्यक्रम में सी.आर.सी. की तरफ से श्री राजेश कुमार जी ने बताया की सी.आर.सी. दिव्यांगता के क्षेत्र में कौन-कौन से कार्याे को कर रहा है एवं यह दिव्यांगों हेतु किस प्रकार से बाधा युक्त वातावरण बनाने की दिशा में कैसे कार्यरत हैै। मित्रंम के दीप जी ने बताया की वो सी.आर.सी. के साथ मिलकर एक स्कूल आफ सोसल वर्कर बनाना चाहते हैं जिसमें समाज के दिव्यांग एवं कमजोर वर्ग को सेवायें प्रदान की जा सकें, एल्पाइन से अमृता राव ने बताया की किस प्रकार से उनकी संस्था स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है एवं  जिन महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या है उनका किस प्रकार से निदान करती है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार श्री अमर नाथ जयसवाल ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर का विकास तभी सम्भव है, जब यहा के लोग अपनी कार्यक्षमताओं एवं विशिष्टताओं के साथ अपना योगदान सुनिष्चित करें। सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र में विशिष्टता की पहचान बन चुका गोरखपुर पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहा है, चाहे वह पर्यटन का क्षेत्र हो या ऐतिहासिक धरोहरों के सरंक्षण का क्षेत्र हो। शहर हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है। सी.आर.सी के श्री नागेन्द्र पाण्डेय जी ने सी.आर.सी द्वारा दी जा रही विषेश शिक्षा की सुविधाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन श्री अमित कुमार कश्यप, प्रवक्ता व्यासायिक चिकित्सक, सी.आर.सी.-गोरखपुर ने किया।