जटेपुर हेल्थ पोस्ट पर हुआ राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम का उद्घाटन, सौंपी गई जिम्मेदारियां
गोरखपुर।आज दिनांक 17 फरवरी 2020 को राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जटेपुर में एडिशनल सीएमओ डॉ. वाईपी विश्वकर्मा जी द्वारा इस अभियान का उद्घाटन हेल्थ पोस्ट पर किया गया । 17 फरवरी से चलने वाला यह अभियान 27 फरवरी तक चलाया जाएगा जिसमें आशा और आंगनवाड़ी सहायिकाओं द्वारा 17 फरवरी से 27 फरवरी तक प्रत्येक दिन घर-घर जाकर 25 - 25 घर-घर भ्रमण कर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दवा खिलाने के दौरान कोई मरीज पाया जाता है तो उसे उचित जानकारी प्रदान की जाएगी तथा फाइलेरिया रोग के सत्यापन होने पर उसे अंकित करेंगे तथा आवश्यक निर्देश देते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे और निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करने के लिए कहेंगे। इस अवसर पर जटेपुर स्वास्थ्य केंद्र की आशा बहुओं के साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ज्योत्सना मिश्रा, स्टाफ नर्स मंगेश लता, फार्मासिस्ट रामनाथ यादव, एलटी किरन, सहायक शोध अधिकारी वीके जौहरी, विशेष सहयोगी वार्ड बॉय राजू का विशेष रूप से उपस्थित रहे।