सार्थक सोच ही व्यक्ति को नए आयामों से जोड़ती है। गोरखपुर, भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जुड़ा एक नया आयाम

 एसबीआई के अमित शुक्ला ने किया अभिनव प्रयोग


व्यक्ति की सार्थक सोच ही व्यक्ति को आगे बढ़ाती है और नित नए  विभिन्न आयामों से जोड़ती है। ऐसा ही अनूठा प्रयोग एसबीआई गोरखपुर की मुख्य शाखा के सहायक प्रबंधक अमित शुक्ला ने किया। उन्होंने शाखा कर्मियों की लगातार कठिन परिश्रम और मेहनत को देखते हुए उन्हें मानसिक  तथा शारीरिक तौर पर हष्ट पुष्ट रखने के लिए बैंक प्रांगण में ही एक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया है। जहां फुर्सत के पलों में या ऑफिस टाइम समाप्त होने के पश्चात बैंक कर्मी बैडमिंटन खेल कर अपनी शारीरिक थकान को दूर कर सकते हैं। यह उन्हें एक स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने का एक सार्थक प्रयोग होगा । इस प्रयोग से शाखा के अन्य सहकर्मी काफी उत्साहित हैं। जून 2019 में सहायक शाखा प्रबंधक की हैसियत से ज्वाइन किया इसके पूर्व व लखनऊ में कार्यरत रहे। श्री शुक्ला ने बताया कि वह काफी समय से कर्मचारियों के कार्य कौशल में वृद्धि करने एवं उनको मानसिक और शारीरिक  रूप से संतुष्टि प्रदान करने के उद्देश्य से सोच रहे थे यह उनकी सोच का ही परिणाम है कि आज पूर्वांचल में इस तरह का यह पहला बैंक होगा जहां बैंक कर्मियों के लिए इस तरह की व्यवस्था प्रदान की गई है।