महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोध पीठ द्वारा आयोजित द्वि दिवसीय नाथ पंथ विश्वकोश निर्माण हेतु राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन।
गोरखपुर महायोगी गुरु गोरखनाथ के तत्वाधान में आज विश्वविद्यालय गोरखपुर के मोहन सिंह सभागार में द्वितीय तल पर आयोजित द्वि दिवसीय संगोष्ठी का गोष्टी का आज समापन हो गया मुख्य अतिथि डॉक्टर बलवंत शांतिलाल जानी कुलाधिपति डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उड़ीसा के महंत शिवनाथ जी शामिल रहे गोष्ठी में नाथ संप्रदाय के विविध आयामों पर देश से आए हुए तमाम विद्वानों मैं अपने शोध पत्र तथा पढ़ें तथा विश्वकोश पर सभी विद्वानों ने अपने-अपने तर्कपूर्ण राय दिए तथा विश्वकोश निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी ने अपना योगदान देने की बात की कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी सिंह ने की तथा अध्यक्षीय भाषण के पश्चात सभी विद्वत जनों से योग वाणी पत्रिका के लिए लेख भेजने की अपील की गोष्ठी में विश्वविद्यालय के कई विभागों के विभागाध्यक्ष आचार्य सहित छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी शोधार्थियों को एवं संस्था के प्रतिनिधियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और अंत में सभा के समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन डॉ सर्वेश कुमार सिंह ने किया ।