तू माने या ना माने एल्बम हुई लॉन्चिंग क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दी।

तू माने या ना माने एल्बम की हुई लॉन्चिंग


क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने दी शुभकामनाएं


आज दिनांक 3:12 2019 के शाम 4:00 बजे स्थानीय अंब्रोसिया होटल हड़ाहवा फाटक बसारतपुर गोरखपुर में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आप ने पुलिस को आमंत्रित किया इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।


वर्सेटाइल द बैंड और आशीर्वाद डेंटल क्लीनिक एवं जी  वेब स्टूडियो के बैनर तले बनी वीडियो एल्बम तू माने या ना माने की लॉन्चिंग मंगलवार को की गई।मशहूर गायक ठाकुर शिवेंद्र ने इस गीत को गाया है और इसमें अरमान और विक्की हाशमी ने अपना संगीत दीया है। वीडियो एल्बम में विमल लोहिया और विवेक पाठक एवं त्रिशला सिंह  को अनुभव है। लॉन्चिंग अवसर पर सी ओ थाना गोरखनाथ प्रवीण सिंह जी, गायक राकेश श्रीवास्तव, त्रिपुरारी मिश्रा, डॉ अमरनाथ श्रीवास्तव, अरुन पांडेय, गौरव सिंह तथा अन्य लोग मौजूद थे ‌।