निदेशालय लखनऊ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय सोशल आडिट टीम का प्रशिक्षण चरगांवा ब्लॉक पर हुआ संपन्न।
विगत 26 से 28 दिसंबर 2019 तक के प्रशिक्षण का हुआ समापन मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विषयक ग्राम स्तरीय नव चयनित सोशल ऑडिट टीमों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण विकासखंड गगहा एवं कैंपियरगंज का प्रशिक्षण चरगांवा ब्लॉक पर आज दिनांक 28 दिसम्बर 2019 को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों को मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों को सुचारु रुप से संचालित करने के उद्देश्य से तथा ग्रामीणों को उचित सलाह मार्गदर्शन करने के सतत प्रयास के क्रम में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रशिक्षुओं को उचित दिशा निर्देश प्रदान करते हुए बुकलेट के हिसाब से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिससे वह गांव में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा की मानीटरिंग तथा अन्य कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकें और साथ ही साथ उसकी गुणवत्ता की जानकारी भी प्राप्त कर सकें साथ ही सुचारू रूप से प्रारूप और फॉर्मेट पर भरकर अपने उच्च अधिकारियों तक प्रस्तुत कर सकें इस प्रक्रिया में चार लोगों की टीमों का गठन किया जाएगा जिससे यह आंकड़े सार्वजनिक हो सके और सरकार तक इन सब की सही रिपोर्टिंग प्रस्तुत की जा सके। इस ऑडिट से नरेगा के मजदूरों को तथा श्रमिकों को उनके कार्यों के बारे में पूर्ण जानकारी सुनिश्चित हो सकेगी जिससे वह अपने जॉब कार्ड के विषय में तथा मास्टर रोल तथा अन्य कार्य के सापेक्ष अपनी डिमांड प्रस्तुत कर सकेंगे और ग्राम सभा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन तथा कार्य रूपरेखा तैयार कर गांव का समुचित विकास किया जा सकेगा मनरेगा में सरकार ने विशेष फंड रखा है जो केंद्र सरकार के द्वारा जिन का भुगतान किया जाता है तथा डिमांड नोट के अनुसार कार्य न मिलने पर इन्हें बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित है