प्रतिभाएं हुई सम्मानित

क्लास ट्री एजुकेशन द्वारा आयोजित हुआ हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग कंपटीशन


गोरखपुर क्लास ट्री एजुकेशन बक्सीपुर द्वारा आज दिनांक 29 दिसंबर 2019 को हैंडमेड ग्रीटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया 3 ग्रुपों मैं आयोजित इस कंपटीशन  को ग्रुप ए ग्रुप बी और ग्रुप सी में विभाजित किया गया था जिसमें क्लास 1 से 3 तक ग्रुप ए तथा ग्रुप बी में क्लास 4 से 6 तक एवं ग्रुप सी में क्लास 7 से क्लास 9 तक के बच्चे सम्मिलित हुए ।


कंपटीशन का थीम न्यू ईयर एंड क्रिसमस कार्ड बनाना था बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें बच्चों ने तरह-तरह के ग्रीटिंग कार्ड्स बनाएं  पैनल के टीचरों ने  बच्चों के ग्रीटिंग कार्ड को देखने के पश्चात उनका रिजल्ट घोषित किया। जिसमें रनर और विनर को सर्टिफिकेट तथा शील्ड प्रदान किया गया। इसके साथ ही अन्य सभी बच्चों को  सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अभिभावक बच्चों की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए स्कूल के प्रबंधन द्वारा बताया गया कि भविष्य में बच्चों की प्रतिभा को और निखारने के लिए क्लास ट्री एजुकेशन द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी किया जाएगा और अलग-अलग थीम पर बच्चों को इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने के अवसर प्राप्त होंगे। बच्चों  के लिए यहां ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है जो 3 मंथ से लेकर 1 ईयर तक की ट्रेनिंग यहां प्रदान की जाएगी और आगामी भविष्य में होने वाले सभी आयोजनों के लिए इन्हें तैयार किया जाएगा साथ ही इनकी प्रतिभा को देखते हुए इन्हें अन्य प्रकार से भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।