अभियान थियेटर ग्रुप द्वारा थियेटर फेस्ट 2019 का हुआ आयोजन

 रंगमंच को समृद्ध कर रहा है "अभियान"


गोरखपुर में सप्त दिवसीनिरंतरय रंगमंचीय अभियान के अंतर्गत 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक थियेटर फेस्ट 2019 का आयोजन गोरखपुर में किया गया है जिसमें लगातार काव्य गोष्ठी, नाट्य विमर्श, शहनाई वाद्य प्रदर्शन, नाटकों के गीत, शास्त्रीय संगीत, फिल्म प्रदर्शन, पारंपरिक लोकगीत के साथ-साथ विभिन्न नाटकों का मंचन किया जा रहा है जिसमें आज तीसरे दिन संघम शरणम गच्छामि लेखक नरेंद्र देव पांडे जी द्वारा लिखित नाटक का मंचन किया गया।


संघ की लोक भावना को प्रदर्शित करता हुआ यह नाटक संघ की कार्यशैली और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में सफल रहा। यर सामाजिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि के साथ साथ लोकहित कारी सिद्ध हुआ संघ की मूल विचारधाराओं को प्रदर्शित करता हुआ यह नाटक संघ के प्रति लोगों के मन में व्याप्त अनेक तरह के दुर भावनाओं को समाप्त करने में तथा अपने संपूर्ण सामाजिक दायित्वों को पूर्ण रूप से समाज तक पहुंचाने में सार्थक सिद्ध हुआ।